गणित मेले में उभरकर सामने आयीं बच्चों की प्रतिभाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित मेला का आयोजन हुआ। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मंहत श्रीभगवान दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षकों व भैया-बहनों ने सरस्वती वंदना की।
इस मौके पर आठवीं नौवीं कक्षा के भैया-बहनों द्वारा गणित प्रदर्शन के माध्यम गणित का महत्व अद्यतन गणित, गणित पढ़ने का उत्साहवर्धन, जीवन में गणित का उपयोग सहित तथ्यों पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह और अखिलेश श्रीवास्तव ने गणितज्ञ रामानुजन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. विद्यालय के रुपाली कुमारी, तनु कुमारी, अंजली कुमारी, कशिश कुमारी, प्रिया कुमारी, चंदा कुमारी, अंशिका कुमारी, रिंकी कुमारी, अराधना कुमारी आदि भैया-बहनों ने आकर्षक मॉडल, चित्र,चार्ट एवं आकृतियां बनाकर मेले में प्रदर्शित किए।
इनके माध्यम से आयत,वृत्त,वर्ग, चतुर्भुज, कोण,त्रिभुज,घन,घनाभ,बेलन,शंकु आदि के विषय में महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आचार्य अनिल मिश्र ने गणित विषय के अध्ययन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि गणित पिछड़ेगा तो विज्ञान पिछड़ेगा।
वहीं विज्ञान पिछड़ेगा तो टेक्नोलॉजी पिछड़ जायेगी। यदि टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी तो देश पिछड़ जाएगा। प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पर प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह, आचार्य अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश शुक्ल, देवनाथ सिंह,अरुण मिश्र, ध्रुवजी साह,मनोज कुमार, हीरालाल साह,रघुनाथ शरण,लालबाबू बबिता कुमारी ,अर्चना कुमारी, अंजली देवी शुक्ला सहित सभी आचार्य गणमान्य उपस्थित
थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में तीन थानो की पुलिस मिलकर खोज रही है शराब.दियारा इलाको में जबरदस्त छापेमारी
सिधवलिया की खबरें : कृषि मंत्री को ज्ञापन देते विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव
यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार
Raghunathpur: नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन