रामानुजन जयंती की गणितीय प्रदर्शनी में निखरकर सामने आयीं बच्चों की प्रतिभाएं  

रामानुजन जयंती की गणितीय प्रदर्शनी में निखरकर सामने आयीं बच्चों की प्रतिभाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

विश्व के महानतम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 136वीं जयंती पर शुक्रवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में बाल मेला व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के भैया-बहनों ने घरेलू सामानों से गणितीय समस्या हल करने के उपकरण बनाकर उसका प्रदर्शन किया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महंत श्रीभगवान दास महाराज, बतौर मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह आदि ने मां सरस्वती के महान गणितज्ञ रामाजुन के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अनिल सिंह ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों को बतलाया।कहा गणित विषय मुश्किल नहीं है, बल्कि अन्य विषयों से भी आसान है।उससे भागने के बजाय उसमें डूब जाएं। फिर गणित आपको सबसे अधिक मजा देगा।

इसके बाद भैया-बहनों द्वारा लगायी गयी गणितीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गत्ते से मापनी, इकाई-दहाई की समस्या को हल करने के उपकरण, ज्यामितीय उपकरण, संख्याओं को सीखने के उपकरण आदि बनाए थे। इस मौके पर छात्रा सिमरन की ज्योमेट्रिक सीटी व अनुष्का के ज्योमेट्रिक पार्क की सराहना हुई। वहीं प्रियांशु तिवारी व सुधांशु तिवारी त्रिविमीय आकृतियां व ब्याजों की आकलन की पद्धतियां भी सराही गयीं.जबकि चंदा,अंशिका, अराधना, गुड़िया, खुशी, अभिजीत कुमार, रीमा,पायस आदि की गणितीय प्रदर्शनियां भी वाह-वाही लूटीं.जिसे देखकर अभिभावकों समेत अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा।

इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास, मुख्य अतिथि डॉ अनिल सिंह, मुखिया सत्येंद्र गुप्ता, अभिभावक प्रतिनिधि कुमारी अन्नु,राजेश पांडेय,शैलेश कुमार, अरुण सिंह के साथ ही आचार्य कामेश्वर पांडेय,देवनाथ सिंह, अरुण मिश्र, राकेश कुमार, ध्रुव जी, रघुनाथ शरण, मनोज कुमार, श्रीकांत भारती,सविता सिंह, चिंता देवी,ममता कुमारी सहित सभी आचार्य और अभिभावक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष,क्यों?

कोरोना व युद्धों जैसी विभीषिकाओं से दुनिया को बचा सकता है गीता का संदेश : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

भगवान श्री कृष्ण सुदामा की कथा के मार्मिक प्रसंग को सुनते ही श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!