हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर गांव में हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने गई रामपुरहरि पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर फेंका आरोपित विजय राय को छुड़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज की है।
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में थानाध्यक्ष और पुलिस गाड़ी का चालक मिथलेश राय जख्मी हो गए। दोनों का मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ। हालांकि, पुलिस विजय को गिरफ्तार कर थाना ले आई,थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बताया कि हत्या के आरोप में विजय पिछले एक साल से फरार चल रहा था। सोमवार को उसके घर पर होने की सूचना मिली।
इसके बाद वह दल बल के साथ उसके घर पहुंचे। विजय को गिरफ्तार करके लौटने के दौरान उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। टीम के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की गई। उनके ऊपर मिर्ची पाउडर तक फेंका गया। धक्का-मुक्की में वह व पुलिस गाड़ी का चालक जख्मी हो गए।
इसके बावजूद पुलिस टीम ने विजय को नहीं छोड़ा। बताया कि मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंकने, धक्का-मुक्की और गाली गलौज करके सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने खुद के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े
फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया चूना, लोन के नाम पर 40 महिलाओं से ठगे लाखों रुपए
भाई के अवैध संबंध का किया विरोध, महिला की हत्या
नाबालिग से सामूहिक रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
हवाई फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी
अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार