चिराग पासवान ने गोपालगंज में जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मिले
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज ( बिहार)
लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने सिधवलिया प्रखण्ड के महम्मदपुर एवं अन्य गांवों में जहरीले शराब से हुई मृत्यु के पश्चात शुक्रवार को उनके से मिलकर सांत्वना दिया। लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शराब माफियाओं के पक्षधर है।
शराबबंदी कानून लगाकर शराब माफियाओं एवं गुंडों को पाल रखी है।गलती सरकार करती है, दूसरे गरीबो निर्दोषों को गिरफ्तार करती है। यह दिखावे की सरकार बन गयी है और खुल्लेआम शराब बिकवा रही है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून का विरोध हमारी पार्टी करेगी ।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नॉकरी एवं 20-20 लाख रुपए मुआवजा देना होगा । यदि सरकार हमारी मांगों को अनदेखी करेगी तो हमारी पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। मौके पर लोजपा के वरिष्ठ नेता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
रोहतास के कुख्यात कल्लू खां को अपराधियों ने भून डाला
ट्रैक्टर के धक्के से स्कूल जा रहे छात्र की मौत
मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कैंप लगा, महिलाओं को दी गयी जानकारी
अक्षय नवमी पर भगवान विष्णु व आंवले के पेड़ की हुई पूजा अर्चना
Raghunathpur:नरहन में लगी आग से अनाज,साइकिल व मोटरसाइकिल जला,एक मवेशी भी झुलसा
रावण का मृत्यु के समय आयु कितनी थी?
रुद्राक्ष सभागार में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन