रामायण परिपथ व पुरातत्व की दृष्टि से चिरांद अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है : अश्विनी चौबे
# चिरांद तीर्थ का संबंध पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले श्रृंगी ऋषि से भी है
छपरा । ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम चिरांद में महा आरती आयोजित किया गया।
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
कोरोना के कारण गंगा, सरयू ओर सोन नदी के सगम पर ज्येष्ट पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले चिरांद उत्सव व गंगा महाआरती पतीकात्मक व आन लाइन आयोजित हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय राज्यमंत्री श्रीअश्विनी कुमार चैबे व एमएलसी श्री सच्चिदानंद राय ने आभाषी माध्यम से इस समारोह का उदघाटन किया। श्रीचौौौब दिल्ली से व श्रीराय पटना स्थित अपने कार्यालय से जुड़े थे। इस अवसर पर लक्ष्मण किला अयोंध्या के महंत व रसिक पीठा चिरांद के आचार्य महंत श्री मैथिली रमण शरणजी महाराज, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी दिव्यात्मानंदजी महाराज, चिरांद विकास परिषद के संरक्षक महंत श्रीकृणगिरी उपाख्या नागा बाबा गंगा तट पर उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री श्रीचोबे ने कहा कि कोरोना काल में सावधानियों व निर्देशों का पालन करते हुए गंगा माता की आरती हो रही है। लेकिन, आभाषी माध्यम से भक्त अपने घरों में रहते हुए इस आयोजन से जुड़ गए। रामायण परिपथ व पुरातत्व की दृष्टि से चिरांद अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है।
यहां सतत विकास का प्राचीन माडल था। वर्ष 2008 के बाद से सतत हो रहे इस आयोजन के माध्यम से चिरांद को उसके गौरवशाली अतीत के अनुकूल बनाने का संकल्प पूर्ण होगा। महंत श्री मैथिली रमण शरणजी महाराज ने कहा कि यह तीर्थ आयोध्या को सिद्धाश्रम यानी बक्सर और जनकपुर से जोड़ने वाला है। इस तीर्थ का सम्बंध पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले ऋषि श्रृंगी से भी है। इसके बिना प्रभु श्रीराम का वैभव पूर्ण नहीं हो सकता। इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने चिरांद के महत्व व उसके विकास के प्रयासों पर जानकारी दी। वक्ताओं में जनक दुलारी शरण, परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कांत ओझा द्वारा चिरान्द के महत्व की चर्चा की गई।समारोह स्थल पर यजमान के रूप मे श्री गेंदा सिंह, जे के सिंह, मनोज कुमार तिवारी, विन्देश्वरी सिंह,डा. किरण सिंह,शैलेस पाण्डेय, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी,हरेश्वर सिंह, श्री कांत पाण्डेय, जजन राय चिरांद विकास परिषद के रासेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे। आचार्य राजेश कौशिक के नेतृत्व में काशी से आये आचार्यों व कर्मकांडियों की टोली ने पूजन व आरती सम्पन्न कराया। इस अवसर पर संतांे व विद्वानों ने संगम स्थल पर संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहब की जयंती भी मनायी। धर्म, समाज व प्रकृति की रक्षा में उनके योगदान की चर्चा हुई।
यह भी पढ़े
बदायूं की जिलाधिकारी बैलगाड़ी से पहुंच गईं गांव,क्यों?
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप
छपरा के प्रेस क्लब के भवन में खुल गया आईसीडीएस कार्यालय, पत्रकारों ने जताई आपत्ति
सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा