चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस
महिला मैनेजर के जरिए लोन के लिए पैसे लेता था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक चिटफंड कंपनी ने कई महिलाओं से लाखों ठग लिए हैं। इसके बाद महिलाओं ने फतुहा थाने में शिकायत की है। राजेंद्र प्रसाद खुद को स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताते हुए फतुहा स्टेशन रोड में ओम साईं रियल स्टेट नाम से एक फर्जी कंपनी खोली थी। कंपनी के कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए मकसूदपुर निवासी रानी कुमारी को 6 हजार मासिक वेतन पर मैनेजर नियुक्त कर दिया।
लोन दिलाने का वादा करता था इसके बाद मैनेजर को झांसे में रखकर ग्रामीण महिलाओं से लोन दिलाने के बहाने पैसे ठगने लगा। कंपनी ने महिलाओं से 10 हजार से एक लाख रुपए तक देकर सदस्य बनने पर दस लाख का लोन देने का वादा किया। इसी का झांसा देकर ओम साईं रियल स्टेट कंपनी ने दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी कर ली।कंपनी का संचालन फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड एसबी कॉम्प्लेक्स के पीछे एक मकान में चल रहा था। पीड़ित महिलाओं ने सबसे पहले उस कार्यालय में कार्यरत मकसूदपुर गांव की एक युवती पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया। युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगी। इसके बाद युवती ने सभी पीड़ित महिलाओं के साथ शनिवार को फतुहा थाना पहुंची।युवती ने कंपनी के मलिक को नामजद करते हुए लिखित शिकायत थाने में की है।
आरोपी राजेंद्र प्रसाद अभी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी महिलाएं थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कंपनी में काम करने वाली मैनेजर क्या बोली कंपनी में जॉब कर रही पीड़िता रानी कुमारी ने बताया कि ‘मैं पिछले वर्ष जून महीने में स्टेशन रोड एसबी कंपलेक्स के पीछे स्थित ओम साईं रियल स्टेट कार्यालय में काम करती थी, इसका संचालक राजेंद्र प्रसाद हैं। राजेंद्र प्रसाद मेरे माध्यम से लोन दिलाने के बहाने आसपास के गांव की अनपढ़ महिलाओं को जाल में फंसा कर रुपए ऐंठता था।
इसका एहसास होने पर पैसा लौटाने के लिए बोलने लगी। इसके बाद इस साल के जून महीने में कंपनी की ओर से हटा दिया गया। बार-बार दबाव बनाने पर ऑफिस बंद कर यहां से फरार हो गया। संपर्क करने की कोशिश की तो पटना आकर काम करने को कहता था।’रानी कुमारी ने यह भी कहा कि ‘शनिवार को अखड़िया गांव की कई महिलाएं मेरे पास पहुंची। रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मेरे माध्यम से अखडिया गांव के गीता देवी से 20 हजार, मालो देवी से दस हजार, सरिता देवी से 9 हजार लिए गए थे। इसी तरह लाखों की ठगी की गई है।’
यह भी पढ़े
मांझागढ़ थाना छेत्र से गायब 04 लड़कियों को 04 घंटे के अंदर किया गया सकुशल बरामद
बिहार के युवा विपरित परिस्थितियों में भी बढ़ रहे हैं आगे: आईजी जेपी सिंह
ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा सरपंच. पंडित अजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे
गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस
मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी बने सांसद प्रतिनिधि, नेताओं ने दी बधाई
सुप्रसिद्ध कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न