मशरक थाना परिसर में चौकीदारों ने काली पट्टी लगा किया प्रदर्शन, जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में बुधवार को थाना क्षेत्र में कार्यरत सभी चौकीदारो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरूद्ध में अपनी-अपनी बाहों में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
मशरक प्रखंड चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष राम एकबाल राय की अध्यक्षता में चौकीदार रामराज राय, सर्वजीत प्रसाद यादव,सुरेश राय,भरत राय , राजू मांझी,नरेश प्रसाद,महेश राय, टुनटुन सिंह,सुदीश मांझी, प्रमोद तिवारी समेत अन्य ने बाह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया।
प्रखंड अध्यक्ष राम एकबाल राय ने बताया कि सभी चौकीदार व दफादार जो पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके हैं व जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं के आश्रितों की बहाली हेतु अध्यादेश लाकर उसे विधानसभा से पारित करने तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत बहाली करने को लेकर दिए गये आवेदन के आलोक में नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग हमलोग कर रहें हैं।
इन्हीं मांगों को लेकर काली पट्टी बांध राज्य सरकार का विरोध किया गया। चौकीदार रामराज राय ने बताया कि हमारी मांगों को जल्द संज्ञान में लेकर कार्य करें, अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे 6 अगस्त तक काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य करेंगे। वही जिला मुख्यालय और राजधानी पटना में अपनी मांगों को लेकर आमरण-अनशन कर प्रदर्शन किया जाएगा। चौकीदार हदया राय ने कहा कि हम सभी चौकीदार कोई भी कुर्बानी देकर अपनी मांगों को सरकार से मनवा कर रहेंगे।
यह भी पढ़ेंगे
लकड़ी नबीगंज में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
मिनी ट्रक से 86 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार-झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
क्या मोदी और भाजपा के लिए चुनाव चुनौतीपूर्ण बन गया है?