थाना परिसर में अंचलाधिकारी ने जनता दरबार लगा जमीनी विवाद का किया निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन/रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा जमीन से जुड़े 4 मामलों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर अंचला अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर शनिवार को जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि लगे जनता दरबार में कुल 6 मामलों का आपसी सहमति बनाते हुए निपटारा किया गया।
यह भी पढ़े
- मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट होने से पहले ही अपराधी गिरफ्तार
- बांका में कुएं से दो युवकों का शव बरामद, ग्रामीणों में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
- पत्रकार पर फायरिंग मामले में दो सुपारी किलर गिरफ्तार
- बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला, तीन को CM सचिवालय में बनाया गया OSD
- किसानों को लाभान्वित करने को लेकर जीविका की बैठक