अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचलकर अंचल कर्मी की मौत, दो घायल

अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचलकर अंचल कर्मी की मौत, दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पंचदेवरी। अरविन्द रजक । अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृत युवक उचकागांव थाने के बिरौटी गांव निवासी स्व रामचन्द्र यादव का 40 वर्षीय बेटा राजेश यादव था। वह पंचदेवरी अंचल कार्यालय में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत था। वहीं घायल गोपालपुर थाने के लाछपुर तकिया बारी गांव निवासी नगीना राम व नागेंद्र राम है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश यादव पंचदेवरी अंचल कार्यालय से ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान जमुनहां बथुआ मुख्य मार्ग पर छितौना मेला के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने पिछे से ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं जमुनहां बाजार से मजदूरी कर एक हीं बाइक से घर जा रहे नगीना राम व नागेंद्र राम को वहीं स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। जिसमें नगीना राम बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते हीं पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन में जुट गए। देर रात तक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी रूबी देवी, बेटा आकाश कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!