नागरिक आधार कार्ड अपडेशन के लिए 14 जून तक करें आवेदन : डा. वैशाली शर्मा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरूक्षेत्र
नागरिकों को 8 से 10 साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी, माईआधार पोर्टल पर ऑनलाईन कर सकते है आधार अपडेट।
कुरुक्षेत्र 10 जून : अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के दिशा निर्देशों के अनुसार निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2024 है। जिला के सभी लोग 8 से 10 साल पहले बने अपने आधार कार्ड को निर्धारित दिन तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निशुल्क अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक माईआधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माईआधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिला वासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े
एचसीएस साक्षात्कार तैयारी कार्यक्रम में नए दृष्टिकोण एवं तकनीक से कराया अवगत
NEET पेपर लिक होने को लेकर छात्र संगठन आइस ने किया विरोध प्रर्दशन
रियासी आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है
सिधवलिया की खबरें : विदेशी महिला से हुई लूट कांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार