जादूगरी के करतब से नगरवासी का होगा मनोरंजन–गोगिया सरकार
27 अप्रैल से होगा शो का आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान नगर के एकता स्टेडियम के परिसर में 27 अप्रैल से जादूगर गोगिया सरकार कलाकारों-सैकड़ों सहयोगियों के साथ अपूर्व मनोरंजक कार्यक्रम परोसेंगे। पहले दिन नये-नये खेलों का प्रदर्शन होगा। इन खेलों में आपको चौंकाने के लिए बहुत कुछ होगा। आपकी सोच और जादुई के खेल के बीच जो अंतर होगा, वह बहुत ही अलग होगा। उक्त बातें गोगिया सरकार ने सीवान शहर पहुंचने पर प्रेस कांफ्रेंस में कही है।
उन्होंने कहा कि जादूगर पलक झपकते ही कबूतर मंगा सकता है और गायब भी कर सकता है। यही नहीं जिंदा आदमी चलते चलते आरी से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाता है। कुछ देर बाद उठकर खड़ा हो जाता है। एक लड़की को आप मंच पर तैरते हुए देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्षमय जीवन में आनंद की कल्पना करना बेइमानी है। हालांकि अंधविश्वास तंत्र-मंत्र से परे वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित जादूगर का खेल आपको नए तरह का मनोरंजन प्रस्तुत करेगा।
जादू कला के बारे में बताते हुए गोगिया सरकार कहते हैं कि वास्तव में जादू एक कला है जो लगातार अभ्यास और चतुराई के साथ प्रस्तुत होती है।जादू निष्कपट मनोरंजन के लिए प्रकृति के नियमों को तोड़ती दिखती है,जादू मनोविज्ञान के दृष्टिभ्रम पर आधारित कला है। सरकार ने बताया कि वह स्कूली छात्रों के लिए भी एक प्रोग्राम देंगे। जादू सिर्फ कला ही नहीं बल्कि एक साधना भी है। इसका कोई पर्यायवाची शब्द नहीं हो सकता। उन्होंने सरकार से अपील की कि रामायण, महाभारत की तरह जादू कला को भी संरक्षित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।
- यह भी पढ़े —-
- भीषण गर्मी में नल के जल योजना से ग्रामीण वंचित
- रघुनाथपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित‚ दो सौ मरीजो ने कराया इलाज
- 40 साल पहले ब्लैक एंड वाइट से कलर हुआ था दूरदर्शन,कैसे?