महायज्ञ के लिए हुआ नगर परिक्रमा एवं ध्वजारोपण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया बरकुरवा गाछी स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित होनेवाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए मंगलवार को भूमिपूजन एवं धर्म ध्वजारोपण किया गया .त्रिदंडी सेवा आश्रम बक्सर के स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में आगामी 8 जून से 15 जून तक होनेवाले इस महायज्ञ के लिए मंगलवार को श्रद्धालु धर्मध्वज लिए नगर की परिक्रमा कर यज्ञस्थल पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ भूमि का पूजन किया गया एवं धर्मध्वज का आरोपण किया गया .इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था .इस मौके पर श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने कहा कि यज्ञ सृष्टि का आधार है एवं इससे परमात्मा की प्राप्ति होती है .इस मौके पर कोंध मथुराधाम के मोती बाबा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक
जिले में आज होने वाले पीएमएसएमए अभियान एवं परिवार कल्याण दिवस की सफलता को लेकर बनाई गई भ्रमणशील टीम:
शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ से मिला