*आज़ादी के75 वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर रामनगर में खुला नगर कांग्रेस का कार्यालय*

*आज़ादी के75 वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर रामनगर में खुला नगर कांग्रेस का कार्यालय*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / रामनगर ये वाकई इतिहास के पन्नों पर तो दर्ज होना ही चाहिए कि जो काम खुद कांग्रेस लगभग साठ साल में नहीं कर पायी जबकि साठ सालों तक तो उसने ही नई दिल्ली से लेकर नगर के निकाय चुनाव तक राज किया।फ़िर भी वो एक महानगर को छोड़ उपनगर में अपने पार्टी का नगर कार्यालय नहीं खोल पायी वो काम कल यानी पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था तो इस अमृत महोत्सव के अवसर पर रामनगर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष शमशाद खान ने नगर पालिका परिषद के पास कांग्रेस का नगर कार्यालय खोल कर ये इतिहास के पन्नों में अपनी नियत और मंशा को जता दिया कि अब वो पुरानी वाली कांग्रेस नहीं है जो एक कार्यलय खोलने में काफ़ी कुछ सोचना पड़ता था।उसके लिए जगह ज़मीन तलाशनी पड़ती थी।
ये नवनिर्वाचित कांग्रेस नगर अध्यक्ष शमशाद खान की ही देन कही जाएगी जो उन्होंने नगर अध्यक्ष पद सम्हालते ही सबसे पहले कांग्रेस का कार्यालय खोला।जिसे अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्व कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक अजय राय व जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने फीता काटकर नगर कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन किया।जो रामनगर के चाणक्य कहे जाने वाले विपीन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग उस पल के साक्षी बने तथा हर्सोल्लास के साथ ध्वजारोहण किये।उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से सर्व श्री विपीन सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुनील मिश्रा पत्रकार, जावेद खान, शमशाद खान, नफीसा बेग़म, हाफ़िज, डॉ मलिक साबिर रज़ा, डॉ मोईन, असलम भाई, पप्पू खान, सईद अनवर व ज़ाकिर थे तो मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अजय राय थे तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व ओम प्रकाश ओझा थे सभा का संचालन शैलेंद्र किशोर पांडेय”मधुकर”ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाज सेवी विपीन सिंह ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!