नगर परिषद के कर्मियों ने मांग पत्र सौंपा
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार )
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सीवान नगर परिषद में भी मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गोंड के नेतृत्व मांग दिवस मनाया गया। जिसमे अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि जहा पूरा देश इस महामारी मे घर में बंद है। वहीं सफाई कर्मी इस करोना काल में अपनी जान कि परवाह किए बिना पूरे शहर का कचड़ा साफ कर लोगो को बीमार होने से बचा रहे है और दुखद बात तो यह है कि कुछ सफाई कर्मी करोना पीड़ित हो जा रहे है और कुछ तो अपनी जान गंवा दिए है। फिर भी सरकार इन कर्मियो के बारे में नहीं सोच रही है, जो काफी दुखद है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर कर्मियो ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक मांग पत्र के साथ एक लेटर दिया। जिसमे
1-सभी फ्रंटलाइन कर्मियो को 10 हजार करोना भत्ता सुनिश्चित किया जाए।
2- सभी फ्रंटलाइन कर्मियो को 10 लाख का जीवन बीमा दिया जाय।
3- मुफ्त टीकाकरण किया जाय।
4- सभी कर्मियो को करोना किट प्रदान किया जाय।
5- सीवान नगर परिषद के कर्मियो का अंतर वेतन (एरियर) अविलंब प्रदान करना शामिल था
यह भी पढ़े
बाली अपने बल के घमंड पर युद्ध के लिए हनुमान को ललकार दिया, पढ़े फिर क्या हुआ ?
घर में अगर चाहते है लक्ष्मी का वास तो साले को रखे हमेशा खुश
क्या आप जानते है माँ गंगा धरती पर क्यों आई, पढ़े पूरी कहानी