गोकुल निवास में आरजेडी के कला सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय का हुआ नागरिक अभिनंदन
गोकुल निवास पर कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय का रणविजय सिंह ने बुके देकर किया अभिनंदन
क्षेत्र में संसदीय चुनाव का आहट महसूस किया जा रहा है वही महागठबंधन सारण में गोल बंद होता हुआ
श्रीनारद मीडिया, मृत्युज्य तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के गरखा प्रखंड के अदुपुर गांव में गोकुल निवास मे रणविजय सिंह के आवास पर बिहार सरकार के वर्तमान कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय का उस गांव के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया जबकि रणविजय सिंह द्वारा।
मंत्री जितेंद्र राय को बुके एवं डायरी देकर सम्मान किया सारण में संसदीय चुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं की बैठक 1 महीने से गोकुल निवास में नई रणनीति के आसार नजर आ रहे हैं जबकि इसमें अमनौर के पूर्व विधायक चोकर बाबा तथा सारण जिला के कांग्रेस के तमाम बड़े नेता तथा जदयू के नेताओं तथा राजद के भी वरिष्ठ नेताओं का 1 महीने से गुरुकुल निवास में जमावड़ा नजर आ रहा है।
राजनीति को का मानना है कि सारण लोकसभा चुनाव का रणनीति गुरुकुल निवास में चल रहा है जिस से लेकर बारां जिले के मंत्री से लेकर विधायकों का बैठक तथा आना जाना लगा रहा है जिसमें बिहार प्रदेश के मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय तथा जदयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद बिकल स मैप कई मुखिया उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान आगमन पर पूर्व मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
अपराधियों ने दुकानदार पर चलाई गोली, घायल
अब्राहम लिंकन का शिक्षक के नाम लिखा गया पत्र