सिधवलयिा की खबरें : इंडस टावर का बैटरियों की चोरी कर लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौली,वार्ड 11 स्थित इंडस टावर का केबल टर्मिनल काटकर अज्ञात चोरों ने उसमे बैटरियों की चोरी कर लिया, जिसकी प्राथमिकी टावर के ऑपरेटर के बयान पर कर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि सुपौली स्थित टावर का ऑपरेटर बैकुंठपुर थाने के सिरसा मानपुर गाँव के परमेन्द्र राम ने बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चुराने की प्राथमिकी थाने मे कराई है l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
बेटे और माँ को मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सदौआ गाँव मे बेटे और माँ को उसी गाँव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी सिधवलिया पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सदौआ के रजनीश कुमार पंद्रह दिन पूर्व अपने खेत मे अपनी माँ ज्ञानती देवी के साथ जा रहे थे कि उसी गाँव के सत्यप्रकाश पाण्डेय,अमरेश पाण्डेय,रागिनी देवी और माखन कुमारी मिलकर घेर लिए एवं दोनो,माँ- बेटे को मारपीट कर घायल कर दिये ,तब से वे लोग इलाज करा रहे थे l शुक्रवार को रजनीश कुमार के बयान पर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने किया l वंध्याकरण शिविर मे बारह महिलाओं का वंध्याकरण किया गया l शिविर मे शल्य चिकित्स्क डॉ.पीयूष रंजन,लालमहम्मद,विजय राय, दरोगा कुमार, मुकेश सिंह सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित