हसनपुरा सीएचसी का सिविल सर्जन व डीपीएम ने किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाने की बात कही, खुद मास्क लगाना भूल गए
श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशीष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा का शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ यदुवंश शर्मा तथा डीपीएम विश्वमोहन ठाकुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने वैश्विक महामारी कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए कर्मियों को मास्क लगा कर रहने की बात कही। लेकिन खुद मास्क लगाने से परहेज करते नजर आए। इस दौरान द्वय अधिकारियों द्वारा ओपीडी में देखे गए मरीजो की संख्या, रोस्टर के हिसाब से चिकित्सको व कर्मियो की उपस्थिति का मिलान किया गया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में मारपीट आदि मामले में घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर करने पर सीएस ने नाराजगी जाहिर की। वही अधिकारियों द्वारा टीका एक्सप्रेस तथा विभिन सत्र स्थलों पर 18 से 44 तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगो को लगाये जा रहे कोविड 19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार, डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ मनोज कुमार, हेल्थ मैनेजर गुलाम रब्बानी, प्रधान सहायक जयंत कुमार, स्टोरकीपर बिजेंद्र कुमार प्रसाद, डाटा ऑपरेटर राजू कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आरटीआई के दायरे में आए प्राइवेट स्कूल, आपको अब मिलेगी फीस और खर्च की पूरी जानकारी.
कानूनी सहायता केंद्र के चेयरमैन से लूट मामले में एक गिरफ्तार, जेल
भ्रांतियों व अफवाहों से दूर रह आमजन करा रहे कोविड टीकाकरण
Raghunathpur: ए एन एम व आशा फेसिलेटर को अनमोल एप के सफल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण