सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओटी, प्रसूति कक्ष, एएनसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने सीएचसी के रंग-रोगन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पहले अस्पताल के रंगाई-पुताई का काम पूरा करने का निर्देश दिया। बरसात के मौसम को लेकर उन्होंने अस्पताल के परिसर के चारों तरफ सफाई कर साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया।
३उन्होंने बताया कि पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सीएस के पहुंचने पर स्वास्थ्यकर्मी काफी सतर्क दिखे। क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे अस्पतालों की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम का गठन कर क्षेत्र में चल रहे अवैध और वैध अस्पतालों की जांच कर रिपोर्ट करेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सकों के आलावा , स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर लेखापाल ब्रजकिशोर प्रसाद, मलेरिया कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सेवानिवृत्त शिक्षिका का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने काला पट्टी बांध कर किया कार्य
मैरेज हॉल के आड़ में चल रहा था जुआ का धंधा, दर्जनों जुआरी हुए गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए
सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा