नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर सिविल सर्जन ने की 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:

नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर सिविल सर्जन ने की 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

19 से 23 सितंबर तक जिले में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी “दो बूंद” पल्स पोलियो की दवा:
06.78 लाख बच्चों को लगाए जाएंगे पोलियो के टीके:
12 जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है दो बूंद पोलियो की दवा:

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


नवजात शिशुओं को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर छः महीने पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है। सोमवार को जिले के मनसाही प्रखंड में 19 से 23 सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. झा द्वारा नवजात शिशुओं को “दो बूंद” की दवा पिलाकर की गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनसाही डॉ श्रीप्रकाश, एसएमओ डॉ सुभान अली, एसएमसी यूनिसेफ चंद्रविभा, यूएनडीपी भीसीसीएम सुधीर मिश्रा सहित सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे ।

06.78 लाख बच्चों को लगेगा पोलियो का टीका :
सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. झा ने बताया कि 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान पूरे जिले में 06 लाख 78 हजार बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 43 हजार 114 वॉइल बी.ओ.पी.भी. उपलब्ध है। घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 1704 टीम बनाई गई है जिसके द्वारा 06 लाख 65 हजार 692 घरों का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा, जिले में 219 ट्रांजिट टीम व 22 मोबाइल टीम को भी लगाया गया है जो हाई रिस्क गांवों/मोहल्लों, ईट भट्ठों, घुमंतू लोगों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे।

पोलियो के साथ ही अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है दो बूंद ड्रॉप :
यूनिसेफ एसएमसी चंद्रविभा ने बताया कि पोलियो एक लकवाग्रस्त बीमारी है जो बच्चों को आसानी से हो सकती है। हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है। इसे बचपन से ही होने से पहले रोक देने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है। दो बूंद ड्रॉप पोलियो के साथ ही बच्चों को अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से भी बचाए रखता है। इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को नियमित पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाना चाहिए। इसकी सुविधा सभी अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क रूप से उपलब्ध है।

शत प्रतिशत पोलियो टीकाकरण का है लक्ष्य:
मनसाही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीप्रकाश ने कहा कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे। पोलियो अभियान के लिए बनाई गई टीम द्वारा 19 से 23 सितंबर तक पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा पोलियो टीकाकरण से वंचित रह जाता है तो उसके अगले दिन टीम द्वारा छूटे हुए सभी बच्चों को भी खुराक उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े

विद्यालय  में घुसकर बर्तन चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा

मशरक रजिस्ट्री कार्यालय में दो बसों काे रजिस्ट्रार ने दिखाया हरी झंडी

पानापुर की खबरें :  शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू 

बसंतपुर की खबरें :  दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!