*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*

*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / बीएचयू में एक सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को सिंगल ऑक्यूपेंसी के आधार पर छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। यह निर्णय सोमवार को बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति व कुलगुरू प्रोफेसर वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।उच्च शिक्षण संस्थानों के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार को बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति व कुलगुरू प्रोफेसर वीके शुक्ला की अध्यक्षता में संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, छात्रावास संरक्षकों एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के विषय पर विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर 2021 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए हाईब्रिड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पूरी तत्परता के साथ पालन किया जाएगा। इस संबंध में 1 सितंबर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही साथ स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को सिंगल ऑक्यूपेंसी के आधार पर छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि छात्रावासों में भौतिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. आनंद चौधरी समेत विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!