तेल नदी के सफाई हो जाने से किसानों को जल जमाव के संकट से राहत मिलेगी : मुखिया पुष्पा देवी
भटकेशरी पंचायत के मुखिया ने मनरेगा के तहद तेल नदी का सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जल जीवन हरियाली के तहत तेल नदी सफाई कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन कर शुरू हुआ।
मौके पर मुखिया पुष्पा देवी ने बताया कि जल जीवन हरियाली मनरेगा के तहत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहद ससमय पूरा कर लिया जाएगा। इस तेल नदी के साफ हो जाने से दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे। तेल नदी के जाम हो जाने से नगड़िहा, चोरौवा,भटकेशरी,नथनपुरा एवं कुमना चवर के जल जमाव से किसानों को राहत होगी।
मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि जल जमाव के कारण किसानों को धान की फसल पूरी तरह बर्वाद हो जाता था वहीं समय से पानी नहीं निकलने के कारण गेहूं की बोआई नही हो पाता था।
इस नदी के जीर्णोद्धार हो जाने से किसानों के अलावा आम लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण अशोक कुमार सिंह, सुरेमन साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल