*वाराणसी के कलेक्ट्रेट परिसर में शुरु हुआ स्वच्छता अभियान, डीएम ने खुद खड़े रहकर कराई साफ-सफाई*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कलेक्ट्रेट में रविवार को साफ-सफाई का शुभारंभ अपने निर्देशन में शुरू कराया। उन्होंने सफाई के बाद फागिंग एंव एंटी लार्वा के छिडकाव का भी निर्देश दिया। साथ ही मलेरिया के बढते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने एंटी लार्वा का छिड़काव पूरे परिसर में कराया और जहां भी गंदगी व कूड़ा दिखा उसको साफ करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर, आपूर्ति कार्यालय के साथ-साथ कोषागार एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां भी हो रहे सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। परिसर में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सफाई अभियान भी आगे चलते रहना चाहिए।
परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के स्थल पर सफाई तथा पुराने निष्प्रयोज्य पड़े सामानों को भी वहां से हटाने का निर्देश दिया। काफी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम ने इस अभियान में जुड़कर सफाई की और मशीनों से छिड़काव में भाग लिया।
बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर व जिला एवं सत्र न्यायालय की कई बिल्डिंग में फैली गंदगी पर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को पूरे परिसर में वृहद सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाई है।
अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर, नागरिक आपूर्ति, अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।