डीईओ कार्यालय सीवान के लिपिक ने प्राचार्य पर किया एससी एसटी थाने में  दर्ज कराया प्राथमिकी

डीईओ कार्यालय सीवान के लिपिक ने प्राचार्य पर किया एससी एसटी थाने में  दर्ज कराया प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान शिक्षा विभाग का रवैया ठीक नहीं-प्र०प्राचार्य

क्लर्क द्वारा लगाये गये आरोप की उच्चस्तरीय जांच की मांग

घुस का विरोध करने पर प्र०प्राचार्य पर एससी/एसटी थाने में केस

लिपिक शिवनारायण बैठा ने कहा कि उनकी बात करने की लहजा अच्‍छीं नहीं

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक ने प्राचार्य पर एससी एसटी थाना में प्राथमकी दर्ज करा दिया है। इस संबंध में  सीवान जिला के दरौली प्रखंड के बी०डी०बी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के प्रभारी प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। डा०तिवारी ने जून-2023 के वेतन भुगतान हेतु डीपीओ, स्थापना, सीवान को पत्रांक-58, दिनांक – 30/09/2023 को आवेदन दिया था, किन्तु इसपर विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहा।

समय-समय पर डा० तिवारी विभागीय क्लर्क से मिलते रहे, लेकिन एक ही बात कहा जाता रहा इंतजार कीजिये हो जायेगा। पुनः डा० तिवारी डीईओ सीवान से मिलकर पत्रांक-70, दिनांक-27/05/2024, के माध्यम से वेतन भुगतान के लिए आग्रह किया, तो डीईओ, सीवान द्वारा भुगतान हेतु डीपीओ स्थापना, सीवान के यहाँ अग्रसारित कर दिया गया।

 

प्र०प्राचार्य स्थापना कार्यालय पहुंचकर डीपीओ, स्थापना से भेंट कर यथाशीघ्र वेतन भुगतान के संबंध बातचीत किया तो तत्काल डीपीओ, स्थापना द्वारा विभागीय क्लर्क श्री शिवनारायण बैठा जी को बुलाने के लिए कहा गया, किन्तु उस दिन शिवनारायण बैठा जी कार्यालय नहीं आये थे। डीपीओ स्थापना द्वारा दिनांक-27/05/2024 को कहा गया कि आप जाईये, जून के पहले सप्ताह में वेतन आपके खाते में चला जायेगा।

 

जून का प्रथम सप्ताह बीतने के बाद विभागीय क्लर्क से जब संपर्क किया गया तो टालमटोल कर दिया गया और कहा गया मिलते रहिये, उनका इशारा सेवा शुल्क की ओर रहा,जिसका हमने सदा विरोध किया है। पुन: डा० तिवारी ने मोबाइल से शिवनारायण जी से संपर्क किया तो उन्होंने सीधे कहा अभी नहीं होगा जहाँ जाना है जाईये। हमने कहा कि आप डीईओ सर एवं डीपीओ सर के आदेश से बडे तो नहीं है, हम इसकी शिकायत एसीएस महोदय, बिहार से भी करेंगे तो शिवनारायण जी ने फोन काट दिया पुनः फोन किये कि भुगतान हो जायेगा और 21/06/2024 को जून-2023 का भुगतान हो गया किन्तु जुलाई-2023 के शेष 1000/ रूपये का भुगतान रोक दिये।

बकाया भुगतान करने से नाराज शिवनारायण जी ने बदले की भावना से अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना, सीवान में हमारे विरूद्ध केस दर्ज करवा दिया। सीवान शिक्षा विभाग के विषय में बेवाक टिप्पणी करते हुए प्र०प्राचार्य ने कहा कि सीवान, शिक्षा विभाग का रवैया नकारात्मक है।

डा० सुशील ने स्थापना क्लर्क शिवनारायण जी द्वारा झूठा आरोप लगाकर जो केस दर्ज किया गया है उसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग अपर मुख्य शिक्षा सचिव, बिहार,डीएम, एसपी एवं डीईओ, सीवान से किया है। प्र०प्राचार्य ने कहा कि शिवनारायण जी के मोबाइल नंबर -9801100551 जिसपर हमारी 18/06/2024 को उनसे बातचीत हुई थी, उसका काल डिटेल्स निकाला जाय, ताकि पुन: कोई एक सम्मानित व्यक्ति पर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं जुटाये‌।

वहीं इस संबंध में शिवनारायण बैठा से बातचीत की गई तो उन्‍होंने कहा कि पूरा जिले के प्राचार्य, शिक्षक जानते है कि तिवारी जी का बात करने का लहजा कैसा है। उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र व्‍यवहार किया है तो मैने प्राथमिकी दर्ज कराया है । मेरा उनके साथ कोई जमीन का विवाद नहीं है बोली के प्रयोग का है।

 

सुने क्‍या कहते हैं  लिपिक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!