महाराजगंज में संकुल स्तरीय मूल्यांकन कार्य प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान , (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज नगर पंचायत महाराजगंज स्थित उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में संकुल स्तरीय प्रारंभिक विद्यालयों में संपन्न अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुई। केंद्र निदेशक सुरेश कुमार के साथ कुमार राजकपूर, हरेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार सहित कुल सोलह शिक्षक/शिक्षिका ने नगर पंचायत के मध्य विद्यालय (बोर्ड मिडिल स्कूल), उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापली, प्राथमिक विद्यालय पसनौली, प्राथमिक विद्यालय उमाशंकर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय धनचुहा के बच्चो का मूल्यांकन का कार्य किया।
राज्य शिक्षा शोध एवम प्रशिक्षण द्वारा निर्देशों के आलोक में वर्ग एक से आठवीं कक्षा तक के बच्चो का मूल्यांकन कार्य करना है। जो 27सितंबर से शुरू हो एक अक्टूबर तक चलेगा। निर्धारीत समय सीमा के अंदर मूल्यांकन का काम पूरा करना है। विदित हो कि मूल्यांकन कार्य में परीक्षक को मोबाईल का प्रयोग नही करना है।
वही दूसरी ओर शिक्षक कुमार राजकपूर ने बताया कि सभी बीईईओ, प्रधान शिक्षक तीन अक्टूबर तक प्रगति पत्रक, सतत मूल्यांकन पंजी, ई शिक्षा कोष पोर्टल पर प्राप्तांको के संधारण का कार्य पूर्ण करेगें तत्पश्चात् पांच अक्टूबर को अभिभावक बैठक बुलाई जायेगी।
मूल्यांकन कार्य में देवेंद्र कुमार, राजकिशोर प्रसाद, पम्मी कुमारी, आलोक कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, शम्मीमा, सीमा सिंह, रौशन आरा, जकी बानो, सुनीता कुमारी सहित सभी प्रतिनयुक्त शिक्षक समय से केंद पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी
रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार