राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज

राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क

जयपुर: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने देर शाम अपना इस्तीफा दे दिया है. गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. गहलोत ने इस्तीफे के बाद कहा कि “राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गहलोत के इस्तीफे के बाद बीजेपी में भी हलचल तेज हो गई है. अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. इस बुलावे की वजह क्या है, फिलहाल ये साफ नहीं है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे सीएम पद की दावेदारी से जोड़कर देख रहे हैं.

बाबा बालकनाथ को बीजेपी के अंदर एक मजबूत दावेदार माना जाता है. वे पिछले दो बार से अलवर से सांसद हैं और बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनके अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं में सीएम पद की दावेदारी के लिए सियासी दौड़ भी शुरू हो गई है.

राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस को 70 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. इस हार के बाद राजस्थान में कांग्रेस में भी मंथन शुरू हो गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!