T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय से मुलाकात की। मंत्री ने प्रणव पांडेय को बधाई दी। साथ ही उनके पुत्र के पहले ही मैच में शानदार परफारमेंस पर शुभकामनाएं दी।

बाद में मीडिया से बातचीत में मंत्री संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर ईशान के पिता को उनके पुत्र के जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। संजय झा ने कहा कि बिहार का लाल ईशान किशन देश का उभरता सितारा है। अपने पहले ही टी-20 में 32 गेंदों पर उनकी मैच जिताऊ पारी ने कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान ला दी और इस युवा बल्लेबाज की टीम में अहमियत बता दी। इस धमाकेदार इंट्री के लिए मैं ईशान किशन को बधाई देता हूं।

ईशान की बैटिंग देखकर सहवाग बोले- लगा ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है यह बल्लेबाज
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हाफ सेंचुरी मारने वाले ईशान किशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि वो इंटरनेशनल मैच में नहीं बल्कि आईपीएल में खेल रहे हैं। क्रिकबिज के एक शो में उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद ये बयान दिया। भारत ने विराट कोहली के नॉटआउट 73 और ईशान किशन के 56 रनों की बदौलत इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे ईशान किशन ने अपने पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय मैच में शानदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 32 बॉल पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जिताया। उनकी शानदार उपलब्धि का जश्‍न उनके पैतृक घर नवादा में भी जोरशोर से मनाया जा रहा है। ईशान के इस शानदार प्रदर्शन पर उनकी दादी डॉ. सावित्री शर्मा ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है। पोते ईशन को अभी बहुत आगे जाना है। उन्‍होंने कहा कि पहले मैं अपने नाम से जानी जाती थी लेकिन अब मैं ईशान की दादी के नाम से जानी जाती हूं।

ईशान के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया से लेकर घर तक उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस दौरान परिवार के लोगों की खुशी देखते ही बनती है। ईशान की माता सुचित्रा सिंह ने कहा, ‘मैं कितनी खुश हूं, यह बयां नहीं कर सकती। जब बेटा खेल रहा था, तब मैं घर में बजरंग बली की पूजा कर रही थी।’ पटना के खाजपुरा स्थित अपने घर पर मौजूद ईशान पिता प्रणव कुमार पांडेय ने कहा कि ‘जब वह बैटिंग करने के लिए क्रीज पर उतरा तो तब उसका क्या हाल था यह मैं नहीं जानता लेकिन मैं काफी नर्वस था। यही सोच रहा था कि उसकी बैटिंग कैसी होगी। रन बना पाएगा या नहीं। उसने शानदार बल्लेबाजी की और पहले मैच में ही हॉफ सेंचुरी लगाई। मैं भगवान को धन्‍यवाद देता हूं। इस मौके पर मैं बेहद खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी इसी तरह खेलेगा।’

पिता ने बेटे को दी ये सीख
मैच के बाद रविवार रात करीब 12 बजे ईशान ने परिवार को फोन किया था। पिता प्रणव कुमार के मुताबिक वह काफी उत्‍साहित थें। पिता ने उन्‍हें बधाई दी और कहा कि आपने बेहतरीन बल्‍लेबाजी की है। जब भी मौका मिले इसी तरह खेलें। उधर, नवादा स्थित पैतृक घर में मौजूद भाभी डॉ. पल्लवी ने कहा कि मैच के बाद ईशान से बात हुई। उन्‍होंने उन्‍हें बधाइयां भी दीं। फोन पर बात के दौरान ईशान ने अपनी भाभी को बताया कि वह मैच के दौरान काफी नर्वस थे। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाया। भाभी ने कहा कि पहले अंतरराष्‍ट्रीय मैच में जिस तरह का प्रेशर रहता है, उसे ईशान ने बेहतर ढंग से काबू किया। बैटिंग के दौरान कप्तान कोहली ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे ईशान किशन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के अपने डेब्‍यू मैच में ही हॉफ सेंचुरी से धूम मचा दी। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न सिर्फ इंग्‍लैंड पर जीत हासिल की बल्कि ईशान अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में, मैन ऑफ द मैच बन गए। ईशान ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की शानदार वापसी कराई है। बिहार के इस बेटे की शानदार कामयाबी का जश्‍न सारे देश में मन रहा है। उधर, उनके घर पर भी जश्‍न का माहौल है। इस मौके को मां ने ईशान की पसंद का खाना बनाकर सेलीब्रेट किया।

पटना स्थित ईशान के घर पर उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है। रविवार की रात से ही यह सिलसिला चल रहा है। माता-पिता ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उनके फोन की घंटी कल से ही लगातार बज रही है। घर आकर बधाई देने वालों की भी बड़ी संख्‍या है। ईशान के परिवार का कहना है जिस दिन यह तय हुआ कि ईशान देश के लिए खेलेगा उसी दिन से वे सब गौरवान्वित हैं।

अपने पहले ही मैच में ईशान ने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि उसमें कितना दमखम और काबिलियत है। यह बड़े गौरव की बात है। होली की तैयारियों में जुटीं ईशान की मां ने बताया कि ईशान को खाने में आलू के पराठे और पनीर चिली पसंद है। इस मौके पर उन्‍होंने घर में यही बनाया। उन्‍होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि बेटे ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!