सीएम नीतीश देश के शक्तिशाली 100 लोगों में 21वें नंबर पर!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दैनिक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों का लिस्ट जारी किया. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अखबार ने 21वें पायदान पर रखा है. इंडियन एक्सप्रेस की पावर लिस्ट में पीएम मोदी ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. वहीं, दूसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह, तीसरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, चौथे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और पांचवें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. टॉप नाइन में योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव और राहुल गांधी शामिल हैं. इस लिस्ट में सीएम नीतीश के अलावा बिहार से दो और लोगों ने जगह पाने में कामयाबी पाई है.
2024 में 24वें नंबर पर थे सीएम नीतीश कुमार
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस हर साल देश के 100 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में पिछले साल अखबार ने सीएम नीतीश कुमार को 24वां स्थान दिया था. लेकिन इस बार की लिस्ट में सीएम नीतीश को अखबार ने 21वां स्थान दिया है. सीएम नीतीश की रैंकिंग में सुधार हुआ है. वहीं, इस लिस्ट में राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और जीतन राम मांझी को पिछले साल भी जगह नहीं मिली थी और इस साल भी इन्हें जगह नहीं मिला है. हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को जरूर इस लिस्ट में जगह मिली है. तेजस्वी और चिराग की रैंकिंग
अखबार की तरफ से जारी लिस्ट में सीएम नीतीश के अलावा दो नेता और हैं जिन्होंने लिस्ट में जगह पाने में कामयाबी पाई है. इनमें से एक केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव है. सबसे करिश्माई जगह इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बनाई है. चिराग को इस बार इस लिस्ट में 59 वां रैंक मिला है. जबकि उन्हें पिछली बार इस लिस्ट में जगह ही नहीं मिली थी. वहीं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को रैंकिंग के मामले में इस बार 13 पायदानों का नुकसान हुआ है. उन्हें अखबार ने इस बार 86वां स्थान दिया है. जबकि पिछली बार की लिस्ट में उन्हें 73वां स्थान दिया था.