विपक्ष को एकजुट करने के लिए पूरे देश में घूमेंगे, सीएम नीतीश कुमार
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बीजेपी पर जम के गरजे
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बीजेपी के खिलाफ तमाम दलों को एकजुट करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम रंग लाने लगी है। तीन दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली में कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा एलान कर दिया है। सीएम नीतीश ने कहा है कि विपक्षी एकजुटता को लेकर 2024 के चुनाव में वे पूरे देश का दौरा करेंगे हालांकि नीतीश ने यह भी कहा कि उन्हें पीएम नहीं बनना है और वे सिर्फ विपक्ष को एजजुट करने की भूमिका निभाएंगे।
दरअसल, शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर जेडीयू कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया। नीतीश ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर दिल्ली में बैठकर सभी दलों से बातचीत हो गई है। कांग्रेस समेत सभी विपक्ष दल सहमत हैं। एक बार चुनाव से पहले सब तय हो जाएगा तो पूरे देश का दौरा करेंगे। सीएम ने कहा कि 7 महीने से बात रुकी पड़ी थी लेकिन जब दिल्ली बुलावा आया और दिल्ली गए तो सब लोग से बात हुई।
इस दौरान नीतीश ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि दिल्ली में जो लौग बैठे हैं उनको काम से नहीं सिर्फ प्रचार से मतलब है और केवल इतिहास को बदलने की कोशिश में लगी है। आजादी की लड़ाई से उन्हें कोई मतलब था? आज कुछ से कुछ बोलते हैं। हम लोग कुछ कुछ करते हैं तो वो लोग भी कुछ-कुछ हम लोग पर बोलते रहता है। सब ने कहा कि हम बहुत अच्छा किए अलग हो गए। नीतीश ने कहा कि सब लोगों से बात हो गई हम सब तैयार हैं और बहुत जल्दी और ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट होंगी। कांग्रेस की पार्टियों से भी ज्यादा बात हो गई है सब सहमत हैं।
उन्होंने कहा कि सीपीआई-सीपीएम से भी बात हो गई है।आगे भी बहुत लोगों से बात होना है और सब एक दूसरे के साथ बात कर रहे हैं। जितने लोग एक साथ एग्री हो जाएंगे उन सब को एक साथ बैठ जाना है और क्या करना है, यह तय करना है। कहां कितने लोग लड़ेंगे यह तय करना है और पूरा देश का दौरा करते रहेंगे तब बीजेपी वालों को पता चल जाएगा।
यह भी पढ़े
हमारे जीवन में सतुआन पर्व का विशेष महत्व है,कैसे?
डॉ.भीमराव अम्बेडकर:संविधान सभा के पहले भाषण में अम्बेडकर ने क्या कहा?
मशरक की खबरें ः शहर से गांवों तक मनी डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती
बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाता है