बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
पटना. बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इससे बकरीद पर हजारों सरकारी कर्चारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी. दरसल, इस बार बकरीद 29 जून को है. इसे लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस पर्व को देखते हुए 28 जून से ही वेतन और पेंशन सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दी जाएगी.
जून महीने का वेतन कल से ही भुगतान होगा यानी सरकार के इस आदेश से सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों28 जून से ही वेतन और पेंशन का भुगतान होने लगेगा. राज्य सरकार के इस निर्णय का बड़ा असर विशेषकर उन लोगों पर पड़ेगा जो मुस्लिम बिरादरी से हैं. इस्लाम मानने वालों में बकरीद की बड़ी महत्ता है.
इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने अपना महत्वपूर्ण फैसला लिया है वहीं बकरीद को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना में गांधी मैदान को फ़िलहाल सील कर दिया गया है जो अब बकरीद की नमाज तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़े
पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य
अररिया जिले के 30 नवनियुक्त सीएचओ को परिवार नियोजन को लेकर किया गया प्रशिक्षित:
भगवानपुर हाट की खबरें * अपराधियों ने वृद्ध से हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूटे