सीएम नीतीश की भावुक अपील,कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ दें.
ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन राशि-नीतीश सरकार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होने का सिलसिला जारी है। राज्य के लोग अस्पताल में बेड, दवा और ऑक्सीजन बेड की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य के लोगों से मार्मिक अपील की है। उन्होंने लोगों से कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करने की भावुक अपील की है।
कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं।’
जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं। युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं।’
लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी। इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है। आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे।’
शनिवार को मिले कोरोना के 12948 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में 12,948 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में इस दौरान 1 लाख 8 हजार 10 सैंपल की जांच की गई। राज्य में शनिवार को संक्रमण दर 11.98 फीसदी रही। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 14,962 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 76 संक्रमितों की मौत हो गयी।
बिहार सरकार ने कोविड केयर सेंटर में काम करने वाले दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिन्हित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी या पर्यवेक्षक के साथ पुलिस अफसरों और जवानों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विशेष प्रोत्साहन राशि किसे और कितनी दी जाएगी यह राज्य सरकार ने तय कर दिया है। इसे वेतन स्तर के अनुसार दो श्रेणियों में बांटा गया है। अधिकतम 600 और न्यूनतम 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इसका भुगतान किया जाएगा।
गृह विभाग ने जारी किया संकल्प
गृह विभाग द्वारा इस बाबत रविवार को संकल्प जारी कर दिया गया। इसके मुताबिक कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों के अलावा कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी या पर्यवेक्षण और पुलिस अधिकारियों व जवानों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका भुगतान उनके वेतन स्तर के अनुरूप होगा। संकल्प के मुताबिक ऐसे पदाधिकारी या कर्मी जिनका वेतन स्तर 6 या उससे उपर है को प्रतिदिन 600 रुपए दिए जाएंगे। वहीं वेतन स्तर 5 तक के अधिकारियों व कर्मियों के लिए यह प्रतिदिन के हिसाब से 400 रुपए होगा।
पूरे दिन होगी प्रतिनियुक्ति तभी मिलेगा
विशेष प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है। यह सिर्फ नियमित सरकारी कर्मियों को ही मिलेगा। साथ ही कोरोना इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर परिसर में किसी भी कार्य दिवस पर पूर्णकालिक रूप से प्रतिनियुक्ति पर ही देय होगी।
वास्तविक उपस्थिति की सूरत में ही इसका भुगतान होगा। एक वर्ष के दौरान विशेष प्रोत्साहन राशि प्रतिनियुक्त अधिकारी या कर्मी के एक माह के मूल वेतन से अधिक नहीं होना चाहिए। यह सुविधा फिलहाल 31 जुलाई 2021 तक के लिए ही है।
विशेष प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित जिला के डीएम को आवंटन भेजा जाएगा। वहीं डीएम संबंधित अधिकारी और कर्मी को भुगतान के लिए उनके विभाग के जिलास्तरीय प्रभारी पदाधिकारी को राशि उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़े…
- ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, शव सड़क पर छोड़ा.
- कचरे के ढेर में मिले दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर.
- कोरोना टीका का रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- देवर ने धारदार हथियार से गला रेत की भाभी की हत्या, गिरफ्तार
- बिहार की महिला डॉक्टर ने सोसाइटी की 18 मंजिल से कूदकर दी जान