सीएम ने डीएम एसपी से संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की आवश्यक तैयारियों की किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर, (बिहार):
बिहार के भोजपुर जिला पदाधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा संयुक्त रूप से विडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की आवश्यक तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक में भाग लिया गया।
बैठक में संभावित बाढ़ के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही तटबंध पर निगरानी हेतु स्थानीय लोगों को लगाकर उसका प्रशिक्षण दिलाने, कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्य करने वाले सभी संबंधित सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने, राहत सामग्री एवं पशु चारा का दर निर्धारण 12 जून तक पूर्ण करानेे, बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों का सत्यापन कार्य 20 जून तक पूर्ण कराने, सुखाड़ की स्थिति में कार्य योजना तैयार कराने, नावों का निबंधन कराने, निजी नाव मालिकों से एकरारनामा कराने एवं नाव मालिकों का पिछले बाढ़ के समय का बकाया भुगतान कराने, आवश्यक दवाओं के साथ-साथ सर्प काटने एवं कुत्ता काटने की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी पथों की ससमय मरम्मति कराने, पुल-पुलिया की सफाई कराने, अक्राम्य स्थलों पर बालू, जियो बैग आदि सामग्री की उपलब्धता आदि कार्य कराने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
यह भी पढ़े
निम्बू तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में आठ नामजद
सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
आवाज Of humanity”द्वारा चलाया जा रहा तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम
बच्चों ने बढ़ाया प्रकृति के प्रति जागरूकता
प्रतिपक्ष के लोग नीति आयोग की रिपोर्ट पर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं : रामकृपाल यादव