सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

➡️ गोरखपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरक्ष पीठाधीश्वर पर उपस्थित अपनी समस्याओं को लेकर आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए l

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के डी एस चौहान का खत्म हो रहा कार्यकाल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी एस चौहान कल हो जाएंगे सेवानिवृत्त,सर्वाधिक 11 महीने कार्यवाहक के तौर पर कार्य किया,अभी नए डीजीपी को लेकर नहीं भेजा गया प्रस्ताव,अगला कार्यवाहक DGP कौन होगा इस पर संशय बरकरार,डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस,विजिलेंस का भी चार्ज,अब इन पदों पर भी होगी नए अधिकारियों को तैनाती.

➡️लखनऊ- कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी नहीं होंगे फेल,विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश,मूल्यांकन वार रिपोर्ट कार्ड बांटने के दिए गए निर्देश,रिजल्ट का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से होगा,परिषदीय विद्यालयों,मान्यता प्राप्त स्कूल के बच्चे होंगे पास,पिछले वर्ष दिए हुए निर्देश के अनुसार रिजल्ट तैयार होगा,बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दिए निर्देश.

➡️लखनऊ-यूपी में 10 और ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की तैयारी,सहारनपुर, सोनभद्र, भदोही, गाज़ीपुर में शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर,अलीगढ़, कानपुर देहात, बलिया, सीतापुर,अमेठी में शुरू होगा, ट्रामा सेंटर चलाने के लिए हड्डी के डॉक्टर तैनात किए जाएंगे,ओटी के लिए टेक्नीशियन,पैरामेडिकल स्टाफ की होगी नियुक्ति.

➡️लखनऊ- पिछड़ा वर्ग को आरक्षण लाभ देने के लिए संशोधन,निकाय चुनाव अधिनियम में संशोधन से जुड़ा अध्यादेश पास,पिछड़ा वर्ग को आरक्षण लाभ देने के लिए संशोधन,पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर संशोधन,निकाय चुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना,मेयर और अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण में होगा बदलाव,मेयर और अध्यक्ष पद का नए सिरे से होगा आरक्षण.

➡️रायबरेली- 32 करोड़ रुपए लौटाएगा लोक निर्माण विभाग,विकास कार्यों के लिए आये रुपये लौटाएगा विभाग,प्रांतीय खण्ड से 15 करोड़ रुपए वापस करेगा विभाग,निमार्ण खण्ड 1 से 12 करोड़ रूपये करेगा वापस,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी,विकास कार्यों में इन रुपयों के इस्तेमाल नहीं किया गया बजट, इस्तेमाल न करने से पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा वापस.

➡️लखीमपुर- BJP विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर उठाए सवाल,MLA योगेश वर्मा ने सड़क निर्माण को लेकर उठाए सवाल,सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर उठाए सवाल,विधायक के पैर लगाने से बन रही नई सड़क उखड़ रही, 22 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा,सड़क सही नहीं बनी तो ठेकेदार पर केस दर्ज कराएंगे-योगेश,वीडियो वायरल होने पर लोगों पर केस दर्ज कराना गलत-योगेश,पीडब्ल्यूडी CD1 में लगातार घटिया सड़क निर्माण हो रहा.

➡️अलीगढ़- क्वार्सी के जाकिर नगर में डबल मर्डर की घटना,AMU छात्र ने माता-पिता की निर्मम हत्या की,माता-पिता को कैंची से गोदकर उतारा मौत के घाट,मामूली कहासुनी के चलते माता-पिता की हत्या,सूचना पर SSP फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर, हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

➡️गाजीपुर- सुभासपा विधायक बेदी राम ने वीडियो वायरल किया,PWD विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क का वीडियो,विधायक बेदी राम के पैर रगड़ने से उखड़ रही है सड़क, ठेकेदार अफसरों की मिलीभगत से घटिया सड़क निर्माण,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे MLA बेदी राम,गाजीपुर से जखनियां इलाके में बन रही घटिया सड़क.

➡️मथुरा- पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी,पुलिस पेट्रोलिंग कार के ड्राइवर की मौके पर मौत, हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से हुआ घायल, सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा.

➡️सोनभद्र- संदिग्ध हालत में युवक औऱ युवती का मिला शव, युवक और युवती का पेड़ से लटका मिला शव,युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेजा, चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के शिवाटोला का मामला.

➡️प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में किशोर की हत्या से सनसनी,पड़ोसियों ने किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला किया,प्रयागराज में इलाज के दौरान किशोर की मौत,सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता फोर्स के साथ पहुंची,नगर कोतवाली के पूर्वी सहोदरपुर का मामला.

➡️बागपत- मिस्त्री की गोली मारकर हत्या का मामला,मिस्त्री की हत्या में अज्ञात पर हुआ केस दर्ज,पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की शरू, घेर में सो रहे मिस्त्री की गोली मारकर हत्या की थी,सिंघावली अहीर क्षेत्र के बरसिया गांव का मामला.

➡️जालौन-  पैदल जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा,सड़क हादसे के दौरान युवक की दर्दनाक मौत,कुछ दूर तक युवक को घसीटता रहा ट्रक चालक,पुलिस शव की पहचान करने में जुटी,कोंच कोतवाली के भेंड़ गांव के पास की घटना.

➡️एटा- अज्ञात कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा,1 की मौके पर मौत, दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जैथरा क्षेत्र के नगला के पास की घटना.

➡️बांदा- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी,बाइक सवार 1 की मौत, दो लोग गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया,देहात कोतवाली अंतर्गत बबेरू रोड का मामला.

➡️सीतापुर- सीतापुर में सड़क हादसे में 1 की मौत,हादसे में 4 लोग हुए गंभीर घायल,गन्ने से भरे ट्रक में घुसी बाइक,लहरपुर कोतवाली के केसरीगंज का मामला.

➡️देहरादून- जन जागरण का काम करेगी उत्तराखंड कांग्रेस, 1 अप्रैल से अगले एक महीने तक जन जागरण करेगी,राहुल गांधी प्रकरण के बाद से कांग्रेस नाराज है,केंद्रीय नेतृत्व ने लगातार कार्यक्रम करने के दिए निर्देश,कांग्रेस नेता घर-घर तक पोस्ट कार्ड बांटेंगे- करन महारा,कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन भी करेंगे- करन महारा,पार्टी अब सड़कों पर ही दिखाई देगी- करन महारा.

➡️अल्मोड़ा- अल्मोड़ा दौरे पर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया,योजनाओं को लागू करने का प्रयास कर रही  सरकार,स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने लिये पर्यटन का कार्य- संधु, धार्मिक स्थल को विकसित करने लिये कार्य चल रहा- संधु,पर्यटन बढ़ेगा तो पलायन पर अंकुश लगेगा- संधु.

➡️देहरादून-  चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,आगामी अप्रैल महीने से चारधाम यात्रा शुरू होनी है,चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता, चारधाम मार्गों पर MBBS डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, यात्रियों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा

यह भी पढ़े

श्रीराम मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है।

प्रभु राम को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्यों?

पीएम मोदी ने की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात, ऑस्कर विजेता फिल्म को लेकर कही ये बात

राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा है- P.M.

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा की जिंदगी लेगी यूटर्न, माया ने बनाया बड़ा प्लान, क्या अनुज को होगा पछतावा!

Leave a Reply

error: Content is protected !!