गोरखपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच को सीएम योगी ने दी मंजूरी, मृतक की पत्नी को मिलेगी नौकरी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
गोरखपुर में पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई से कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। सीएम आज पीड़ित परिवार से कानपुर में मिले थे। इस दौरान उन्होंने मृतक की पत्नी मीनाक्षी को कानपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी देने का आदेश दिया। परिवार की संस्तुति पर मामले को कानपुर ट्रांसफर करने पर भी सहमति दी है। मृतक के परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वे पूरी तरह संतुष्ट हैं । सीएम की अगुवाई में उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।
कानपुर ट्रांसफर होगा मामला
मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस पूरे मामले में जो भी दोषी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी। राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। हमने जो कहा, वह कर दिखाया है। कानून-व्यवस्था से खेलने वाले किसी भी तरह से बच नहीं सकेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मामले को कानपुर ट्रांसफर किया जाएगा। साथ ही इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। उन्होंने मृतक की पत्नी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी पद पर तैनाती देने को भी मंजूरी दी।
मांगा प्रस्ताव
साथ ही आर्थिक सहायता राशि 10 लाख से ज्यादा करने के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव देने को कहा है। इस पूरे मामले में अब तक 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही उन सभी के खिलाफ गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में हत्या समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि सभी आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताते चलें कि आज सुबह ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच कराने को कहा था। कांग्रेस की यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवार से आज मुलाकात की।
यह भी पढ़े
रामनगर में कांग्रेस जनों ने विशाल सद्भावना रैली निकाली,गांधी,शास्त्री को दी श्रद्धांजलि Video
महिलाएं बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये हो रही है प्रेग्नेंट, जानें कारण
सकारात्मकता और सद्प्रेरणा के सशक्त संबल साकेत सिंह
जाने प्राचीन भारत में आश्चर्यजनक यौन संबंधी क्या थी मान्यताएं ?