सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोंडा पहुंचे।सीएम जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज सभागार में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ 39 लाख 30 हजार ऋण वितरित किया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को इसके लिए संबल बनना पड़ेगा। युवा शक्ति अपना रास्ता खुद तय कर देगी।इसी रास्ते को तय करने के अभियान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।सीएम ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की ताकत का आंकना हो तो उस राष्ट्र के युवाओं की प्रतिभा,उनकी ऊर्जा व अनुशासन से मापा जा सकता है। सीएम ने कहा कि उस देश का भविष्य क्या है,अगर इसको जानना हो तो युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा से जाना जा सकता है,जिस देश में युवा ऊर्जा के लिए अवसर होते हैं वहां पर कोई ताकत उस राज्य व देश का बाल बांका नहीं कर सकती।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं।ऐसी कार्रवाई होगी कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति अपने परिवार में सरकारी नौकरी करने वाला आखिरी होगा।सीएम ने कहा कि गोंडा के लिए बाईपास स्वीकृत हुआ है,गोंडा की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।बीते साल अपने दौरे का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि गोंडा से देवीपाटन सड़क मार्ग से 45 मिनट में पहुंचा था। इससे पहले इसमें घंटों समय लगता था।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी।आज हम देश में दूसरे पायदान पर हैं,जल्द ही उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा,इसमें स्वरोजगार करने वाले युवा अहम भूमिका निभाएंगे।सीएम ने कहा कि पर्यटन राज्य में विकास का साधन बनेगा।सीएम ने कहा कि किसी राष्ट्र की ताकत उसके युवा की प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन है, देश की डबल इंजन की सरकार सदैव युवाओं के साथ है।
सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पूरी दुनिया प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ देश का सांस्कृतिक और धार्मिक संगम देख रही थी,लोग आश्चर्य चकित थे,प्रयागराज में मानवता का समागम देखने को मिला।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में महाकुंभ ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक नई आधार शिला को आगे बढ़ाने का काम किया है।सीएम ने कहा कि महाकुंभ को बदनाम करने वाले राज्यों में होली पर हिंसा हुई जबकि यूपी में शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ के आयोजन ने इस बात को साबित किया है कि विरासत को विकास के साथ जोड़ेगे तो अच्छे परिणाम आएंगे,आस्था का सम्मान होगा तो आजीविका का साधन बनेगा,संस्कृति को हम सुरक्षा प्रदान करेंगे तो हमारी समृद्धि बन सकती है। सीएम ने कहा कि यह बात महाकुंभ ने साबित किया। महाकुंभ ने कई नये आयाम स्थापित किए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जब मैनें 2017 में पदभार संभाला था तब पुलिस ने कुल दस हजार बेटियां थी। होली के पहले प्रदेश में 60 हजार 244 सिपाहियों की भर्ती हुई है। इसमें फोर्स में 12 हजार से ज्यादा बेटियां हैं। सरकारी भर्तियों में अब बेटियां को मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़े
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित