*सीएम योगी ने शिवपुर सीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीन लगवाने आये लोगों से पूछा कुशलक्षेम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शहरी सामुदायिक केंद्र शिवपुर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोविड वैक्सीन लगवाने आये लाभार्थियों से बातचीत कर उनका हालचाल भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर ही वाराणसी के स्मार्ट सिटी के द्वारा ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा दो अन्य ड्रोन से वाराणसी की बस्तियों में मेडिसिन किट व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ ही लोगों को जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा।सीएम योगी ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर 18 प्लस और 45 प्लस के दोनों काउंटर पर कोविड वैक्सीन लगाने वाली नर्सों रेनू मौर्या और शालिनी मिश्रा से कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और पूछा कि कौन सी वैक्सीन आई है, जिसपर नर्स ने सीएम योगी को बताया कि लाभार्थियों को कोवीशील्ड लगाई जा रही है। वहीं 45 प्लस वाले लोगों के लिए कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से सीएम ने जब उनका हाल लिया तो लोगों के चेहरे पर उनकी खुशी देखने को मिली। स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची शिवपुर निवासी ललिता सिंह से सीएम योगी ने उनका हालचाल लेते हुए पूछा कि वैक्सीन लगवाने के बाद चक्कर या कोई परेशानी तो नहीं हो रही, जिसपर ललिता ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं शिवपुर क्षेत्र के ही वैक्सीन लगवाने आए सिकंदर से भी सीएम ने उनका हालचाल लिया और पूछा कि वैक्सीन लगवाने में इतनी देर क्यों हो गई तो सिकंदर ने बताया कि वह बीमार थें, इसलिए ठीक होने के बाद वैक्सीनेशन करवाने आये हें।