सीएम योगी का कम नहीं हुआ जज्बा,कड़कती बिजली,तेज बारिश,छाता लगाकर निकले सीएम योगी, 300 लोगों का बांटा गम
श्रीनारद मीडिया, गोरखपुर (यूपी):
यूपी के गोरखपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश और कड़कड़ाती बिजली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जज्बा कम नहीं हुआ। सीएम लोगों के बीच जा पहुंचे,तेज बारिश के बावजूद सीएम ने जनसेवा जारी रखी।जनता दर्शन के दौरान लगभग 300 लोगों का गम बांटा।
सीएम योगी के गोरखपुर प्रवास पर होने पर शनिवार सुबह कई लोग जनता दर्शन में शामिल होने पहुंचे थे,लेकिन तेज बारिश के कारण लोगों को आशंका थी कि शायद उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाएगी,लेकिन सीएम ने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कराई। सीएम ने 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है,किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।
सीएम योगी ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर लोगों की समस्याओं को समाधान किया जाए। सीएम ने पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने में अनावश्यक विलंब न होने की हिदायत दी।
जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए।पुलिस से जुड़े कुछ मामलों पर सीएम ने कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए।घरेलू विवाद के मामले में सीएम ने परस्पर संवाद से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें। इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा।
यह भी पढ़े
बिहार का कुख्यात अपराधी बुधन गोप गिरफ्तार, दो दारोगा को उतारा था मौत के घाट
हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
आठ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाड़े के शूटर से अपने पति की हत्या करवा दी
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 मामलों में था फरार
बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर