लॉकडाउन-04 के गाइडलाइंस के पालन को लेकर सीओ ने किया प्रचार- प्रसार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लॉकडाउन-04 के गाइडलाइंस के पालन को लेकर प्रशासन ने जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए नए आदेश एवं गाइडलाइंस के पालन को लेकर बुधवार को माइक से प्रचार-प्रसार किया गया। इसे लेकर सीओ युगेश दास ने मुख्यालय के भगवानपुर बाजार, चोरौली, मलमलिया, माघर, साघर सुल्तानपुर, हसनपुरा, विमल मोड़, मोरा, बड़कागांव सहित सभी बाजारों में प्रचार कर लोगों से सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर जागरूक किया। साथ हीं उन्होंने गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि नए गाइडलाइंस के तहत लॉकडाउन-4 में दो जून से आठ जून तक सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक दुकानों को खोलने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि किराना दुकानें, डेयरी, दवा, फल, सब्जी, अनाज, मीट-मुर्गा, मछली, सभी अस्पताल, निजी क्लिनिक व होम डिलीवरी रेस्टोरेंट(होटल) सहित सोलह प्रकार की दुकानों व प्रतिष्ठानों को हर रोज खोलने का निर्देश दिया गया है। अन्य प्रकार की दुकानों को एक दिन बीच देकर खोलने निर्देश दिया गया है। दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
बिहार में विधानपरिषद की इन 24 सीटों पर नहीं होगा चुनाव,क्यों?
बिहार के पंडौल में मिले 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष.
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.