बाढ़ में डूबे चार मृतक के परिजनों को सीओ ने सौंपा चार चार लाख रूपये का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक अंचल कार्यालय में सीओ ललित कुमार सिंह ने पिछले बाढ़ में बाढ़ के पानी में डूबे मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से अलग-अलग गांवों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए का चेक सौंपा। पहला डुमरसन गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार मृतक अशोक कुमार साह के आश्रित सीता देवी व मृतक शंकर महतो के आश्रित पार्वती देवी और पूर्वी पंचायत के पूरब टोला गांव में मृतक जमाल साई के आश्रित हसमत साई और गंगौली पंचायत के पचखंडा गांव में मृतक सतीश कुमार चौधरी के आश्रित अनिल कुमार चौधरी को चेक सौपा गया। मौके पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, कर्ण कुदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
स्वर्ण व्यवसायी में ग्राहकों को लेकर जमकर मारपीट, तीन व्यवसायी घायल
पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के लिए किये गये प्रयास नाकाफी हैं,कैसे?
बिहार के प्रत्येक थाने में होगी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति-सीएम नीतीश.
सीवान के मैरवा रोड में बुलेट शो रूम का हुआ उदघाटन
सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी