हसापीर गांव के अग्निकांड पीड़ित को सीओ ने सौपा मुआवजा चेक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बीते महीने पहले घर मे आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई थी
जिसमें पीड़ित परिवार को आर्मी कैंटिन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने गुरूवार को मुवाअजा के रूप में 9800 रूपये का
चेक सीओ ललित कुमार सिंह से दिलवाया। मामलेे मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के हंसापीर गांव में बीते दिनों पहले
राम सिगारी देवी पति स्व हरि चरण दास की पलानीनुमा मकान में आग लग गई जिसमें खाने पीने के सामान समेत कपड़े बिछावन जलकर खाक हो
गया। पीड़िता बेहद ही गरीब परिवार से था परिवार की स्थिति को देखते हुए कागजी कार्रवाई करते हुए 9800 सौ रुपए का चेक दिलवाया गया।
यह भी पढ़े
सीवान के चंवर में दो युवकों का मिला शव‚ पुलिस दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी
शराब बरामदगी मामले में आरोपित पति पत्नी गिरफ्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव तथा भंडारे का हुआ आयोजन
सीवान में दोस्त के साथ गए दो युवकों की खेत से मिली लाश.