अग्नि प्रभावित परिवार को सी ओ ने दिया अनुदान राशि का चेक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के नगवां गांव में दो सप्ताह पूर्व आग लगने से जला चार घरों के प्रभावित परिवार
के आश्रितों को सोमवार को सी ओ युगेश दास ने सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि का चेक
अपने कार्यालय कक्ष के दिया । सी ओ ने बताया कि नगवां गांव के मुन्ना मियां , मनीर मियां ,
अली हुसैन मियां तथा बलिंद्र प्रसाद का घर आग लगने से जल गया था । उन्होंने बताया कि हलका कर्मचारी के जांच के बाद सभी प्रभावित परिवार का आवासीय जलने की पुष्टि हुई है ।
उन्होंने बताया प्रति परिवार 9 ,800 का चेक दिया गया है । उन्होंने बताया कि अनुदान राशि
के रूप में दिए गए प्रति ब्यक्ती 9,800 में तीन हजार रुपया अनाज , तीन हजार रुपया कपड़ा,
वर्तन आदि के लिए तथा 38 सौ रुपया अन्य मद में दिया गया है । इस अवसर पर मुखिया मनोज
साहनी , हलका कर्मचारी सह प्रभारी सी आई जनार्दन राम , नजीर बलदेव प्रसाद तथा सुरेन्द्र साह उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.