दहेज हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीओ दफ्तर घेरा
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी शादी के एक माह भी नहीं बीते थे कि चरवा थाने के समसपुर गांव में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया गया। मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अब तक पुलिस सिर्फ आरोपी पति को ही जेल भेज सकी है, आरोप है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ढुलमुल रवैया अपना रही है। गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को विवाहिता के परिजनों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर दिया।
पिपरी थाने के फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र केसरवानी ने 21 वर्षीय बेटी प्रिया केसरवानी की शादी 18 फरवरी 2025 को चरवा थाने के समसपुर गांव निवासी विपिन केसरवानी पुत्र दिनेश केसरवानी के साथ की थी। 15 मार्च को शादी के दूसरी बार प्रिया अपने ससुराल गई थी। पिता प्रेमचंद्र केसरवानी ने बताया कि ससुरालीजन दिए गए दान-दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह लोग दहेज में एयर कंडीशन, सोने की जंजीर और चार लाख रुपया नकद की डिमांड कर रहे थे। ससुरालियों ने प्रिया को धमकी दिया था कि दूसरी बात अतिरिक्त दहेज न लाने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी।
सोमवार शाम प्रेमचंद्र को सूचना मिली कि ससुराल में मकान की तीसरी मंजिल पर प्रिया का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है। जानकारी मिलने के बाद बदहवास हालत में परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति विपिन केसरवानी, ससुर दिनेश केसरवानी, सास, जेठ उमेश केसरवानी और जेठानी साधना के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गुरुवार को पुलिस ने पति विपिन के खिलाफ लिखापढ़ी कर उसका न्यायालय चालान कर दिया। आरोपी है कि बाकी के नामजद आरोपियों को थाने से छोड़ दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को दर्जनों परिजनों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने नामजद आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।
यह भी पढ़े
वायरल ऑडिओ के मामले में 01 पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित
जमीन बेचकर दुल्हन को दिया iphone, चचेरे भाइयों ने मिलकर रच डाला साजिश, जानें पूरा मामला
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ