कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो क्षिक्षण संस्थानों को सीओ ने किया सील
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहस राव पंचायत के बिमल चौक पर सरकार के आदेश को नहीं मानते हुए एक कोचिंग सेंटर तथा एक प्राईवेट स्कूल को शुक्रवार को सी ओ युगेश दास तथा ए एस आई राम बिलास राय ने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने के आरोप में सील कर दिया ।
सी ओ ने बताया कि बिमल चौक स्थित सरस्वती ज्ञान निकेतन प्राईवेट स्कूल तथा बिमल चौक मुंदीपुर स्थित आई टी टी कोचिंग सेंटर द्वारा वर्ग दस के बच्चो को पढ़ाते पाए गए । दोनों के संचालक प्रशासन के पहुंचते ही फरार हो गए । सी ओ ने बताया कि सरस्वती ज्ञान निकेतन प्राईवेट स्कूल में छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाया जा रहा है । इसके संचालक लखन शर्मा थे । जबकि
आई टी टी कोचिंग सेंटर में पढ़ रही वर्ग दस की छात्रा रिया खातून , रानी कुमारी , शबनम खातून छात्र अजय कुमार , रजनीश कुमार , प्रदीप कुमार , मोनू कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं पाए गए । इसके संचालक इंजीनियर आर्यन कुमार है । दो शिक्षा संस्थानों के सील होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीओ युगेश दास ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभियान चलाकर जांच की जा रही है।सी ओ ने कहा सील किए गए कोचिंग एवं विद्यालय को तब तक सील रखा जाएगा । जब तक सरकार का करोना के मामले में कोई दूसरा आदेश नहीं आता । उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश मिलने पर दोनों संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है
मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज