सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया को झटका
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
प्रतापगढ़ डीएसपी जियाउल हक की हत्या में राजा भैया को सुप्रीम कोर्ट से झटका।सीबीआई करेगी भूमिका की जाँच।सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने दिया ऑर्डर।सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के जज अनिरुद्ध बोस और बेला त्रिवेदी ने दिया आदेश।तत्कालीन सीओ जियाउल हक की हत्या के मामले में आया फैसला।
वर्ष 2013 में कुंडा के बलीपुर गांव में प्रधान नन्हे सिंह यादव और उसके भाई की हत्या के बाद बवाल में हुई थी तत्कालीन सीओ जियाउल की हत्या।मृतक सीओ जियाउल हक की पत्नी की तहरीर पर राजा भैया,गुलशन यादव,हरिओम श्रीवास्तव,रोहित सिंह और संजय सिंह समेत पांच पर दर्ज हुई थी एफआईआर।तत्कालीन जांच में राजा भैया को मिली थी क्लीनचिट।
हालांकि अब मामले मे राजा भैय्या की भूमिका की सुप्रीम कोर्ट के डबल बेंच के आदेश के बाद फिर से होगी जांच।वर्ष 2013 में कुंडा के बलीपुर गांव में हुई थी सीओ जियाउल हक की हत्या।
यह भी पढ़े
राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा
पर्यावरणीय स्वास्थ्य का मानव स्वास्थ्य से गहरा संबंध है,कैसे?
बिहार में IAS अधिकारियों का तबादला
चीन गए नेपाली पीएम प्रचंड ने जिनपिंग को दिया झटका, ठुकरा दिया ये ऑफर