बिहार के सीवान में कोचिंग संचालक के सिर में मारी गोली
सीवान में मरीज की मौत के बाद हंगामा
बाइक की जोरदार टक्कड़ से साइकिल सवार युवक गंभीर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में बेखौफ बदमाशों ने एक कोचिंग संचालक को गोली मार दी। घटना के बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना गुरुवार की दोपहर सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के पास हुई।
घायल की पहचान सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी स्व. पास पति मिश्रा के 30 वर्षीय पुत्र दया निदान मिश्रा के रूप में की गई। दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचिंग संचालक दया निदान मिश्रा अपने भूमि की मापी करा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने कोचिंग संचालक के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। इसके बाद तीनों हथियार हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद आननफानन में पीड़ित कोचिंग संचालक को स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर सीवान सदर अस्पताल लाया गया। घटना की वजहों का अब तक पता नहीं लग सका है। सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीवान में मरीज की मौत के बाद हंगामा
सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार पर स्थित संजीवनी अस्पताल के नाम से संचालित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ की मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। इधर घटना में मृतक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील कमकड़ के रूप में हुई है। इधर हंगामा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आंदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया की सुनील कमकड़ को पेट में स्टोन था। जिसकी वजह से वह हमेशा परेशान चल रहे थे उन्हें दिखाने के लिए परिजनों के द्वारा संजीवनी अस्पताल में लाया गया था जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें देखने के बाद ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। जब उन्हें अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से ऑपरेशन के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि मरीज की मृत्यु होने की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई अस्पताल गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे जिसके बाद चिकित्सक और निजी स्टाफ अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अंदर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ग्रामीण और मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की जान गई है। इधर घटना के संबंध में जब अस्पताल के चिकित्सकों से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल मृतक के परिजन और ग्रामीण चिकित्सकों पर घोर लापरवाही और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बाइक की जोरदार टक्कड़ से साइकिल सवार युवक गंभीर
सीवान। में लगातार गिर रहे पारा के बीच सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। सर्द के मौसम में घने कोहरे की वजह से लगातार दुर्घटना हो रही। आज जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह घने कोहरे की वजह से एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को कड़ी टक्कड मार दिया। जिसके बाद साइकिल सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया है।
इधर घटना में घायल साइकिल सवार की पाचन दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव निवासी 37 वर्षीय रियाजुदीन के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में महाराजगंज अनुमंडली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चले की युवक को सदर अस्पताल लाए जाने के बाद भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दूध लेने निकला था, अनियंत्रित बाइक सवार ने कुचला
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया की रियाजुदीन दूध लेने के लिए घर से अपनी साइकिल से निकला था। तभी सड़क पर घने कोहरे की वजह से उसकी साइकिल में बाइक सवार ने कड़ा टक्कर मार दिया। फिलहाल घायल युवक की सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रही है। जानकारी हो की बदलते सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटना अधिक बढ़ गई है। सोमवार को ही महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप घने कोहरे में एक अनियंत्रित पिकअप चालक एक पान के दुकान में टक्कड़ मार दिया था। जिसमें चालक घायल हो गया था।
- यह भी पढ़े……
- रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा, ऋषभ राज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
- शराब पीना है तो स्ट्रेंथ और इम्यूनिटी मजबूत करो-मंत्री समीर महासेठ
- शराब कांड में पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे लोग, अगस्त में भी गयी थी 23 लोगों की जान
- शराब कांड की जांच के लिए 31 पदाधिकारियों की SIT गठित