राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश
प्रत्येक बृहस्पतिवार को अंचलाधिकारी दाखिल खारिज कैप का करें आयोजन- डीएम
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
राजस्व समन्वय समिति की बैठक जिला समाहर्ता अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहुत की गई.
बैठक में समाहर्त्ता ने अपर समाहर्ता, डी.सी.एल.आर व अंचलाधिकारी के राज्य स्तर पर जारी की गयी रैकिंग के बारे में चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निदेश देते हुए कहा कि विभिन्न तरह के दायित्वों के निर्वहन के उपलब्धता के आधार पर राज्यस्तरीय रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाने हेतु सभी सतत प्रयत्नशील रहें. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले पदाधिकारियों से अगली बैठक में जवाब तलब करने की चेतावनी भी दी. सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचलों में सभी सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमि बैंक बनाने का निर्देश दिया, ताकि विभिन्न विभागों को आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु तत्काल भूमि उपलब्ध कराई जा सके.
सभी अंचलाधिकारी के दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर डीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रखंड कार्यालय पर दाखिल खारिज कैम्प का आयोजन करने का निदेश दिया. कैम्प में पुराने दाखिल खरिज के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निदेश दिया.
बासगीत पर्चा वितरण के लिए बसेरा-2 अभियान के अंतर्गत डिजिटाईड मोड में जमीन एवं लाभुकों का चयन कर पर्चा का वितरण किये जाने के निदेश दिए. लोक भू-अतिक्रमण अधिनियम के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन करके ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निदेश दिया. शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार वाले क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटवाने की बात कही. उन्होंने जहाँ अभी तक पंचायत सरकार भवन नही बना है, वहाँ जमीन चिह्नित का अविलम्ब प्रस्ताव देने का निदेश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा , सभी डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 278 गिरफ्तारियां
स्किल इंडिया डिजिटल ने विकास में क्या भूमिका निभाई है?
मशरक : पूर्व में बिक्री जमीन को जालसाजी कर जमाबंदी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक राजन जी महाराज ब्रिटिश संसद द्वारा लंदन में हुए सम्मानित।
दसवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक
सीएचसी मशरक में रसोई का हुआ उद्घाटन