कॉलेज के संस्थापक सचिव शिक्षाविद माधव सिंह की पुण्यतिथि मनी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सुधा-माधव डिग्री कॉलेज ताजपुर के परिसर में कॉलेज के सचिव शिक्षाविद माधव सिंह की पुण्यतिथि समाजसेवी नरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरविन्द कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, प्रो. जनार्दन सिंह, राम कृष्ण सिंह, प्रो.सतीश कुमार यादव, प्रो. शशि कुमार सुमन, राघव पांडेय, बृजा सिंह, सुरेश सिंह, संत सिंह, दिनेश मिश्र, अरूण दूबे, प्रदीप वर्मा, मिन्टु कुमार सिंह आदि ने माधव सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. वक्ताओं ने उनके अधूरे सपने को साकार करने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. इस दौरान माधव सिंह के पुत्र समाजसेवी व शिक्षा प्रेमी सुनील कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. अन्त में माधव सिंह के याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
15 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
कॉलेज के संस्थापक सचिव शिक्षाविद माधव सिंह की पुण्यतिथि मनी
मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर से 15 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार। उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कटोखर में शराब की कारोबार चल रहा है।इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और शराब के साथ कारोबारी को भी किया गया गिरफ्तार।कारोबारी की पहचान कटोखर निवासी स्व अच्छेलाल चौधरी के पुत्र बैजू चौधरी बताया जाता है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के सिधवलिया में बकरी चराने गयी नाबालिग मूकबधिर लड़की से दो लड़कों ने किया रेप
*वाराणसी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत*
मशरक की खबरें : मोटर पंप चोरी करते चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, एक गिरफ्तार
डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित
दरौली पुलिस ने तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल