पिकअप और ट्रक के आमने सामने टक्कर एक की मौत आठ घायल,तीन रेफर
मृतक सहित सभी घायल आर्केस्ट्रा में काम करने वाले थे ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सोमवार को सुबह करीब 4 बजे एन एच 331 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के समीप पिकअप और ट्रक आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गई है तथा आठ लोग घायल हो गए । गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को भगवानपुर सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती काराया गया । वैसे दुर्घटना में मृत व्यक्ति को स्थानीय लोग सीएचसी लाए । जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।
घायलों में 3 की लोगो की स्थिति नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है । दोनो वाहनों का टक्कर इतना भयंकर हुआ है ही पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रक में फसा पिकप स्थानीय लोगो के मदद में इलेक्ट्रिक कट्टर से काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव स्व.भगवान चौधरी के पुत्र हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है । जबकि घायलों की पहचान गोपालगंज के महारानी निवासी उपेंद्र प्रसाद की पत्नी आरती कुमारी , कोलकाता निवासी मुस्कान खान , छपरा के लौवा निवासी कन्हैया मिश्र के पुत्र प्रदीप कुमार , बच्चू बैठा की पुत्री सुमित्रा कुमारी ,कोलकाता निवासी मेराज खां का पुत्र मनु खान , मधुबनी निवासी ब्रजेश नारायण का पुत्र सोनू कुमार , छपरा के सरेया निवासी अंबिका महतो का पुत्र मुकेश कुमार ,नेपाल निवासी माइल परियार की पुत्री बेबी कुमारी घायलों में शामिल है । प्रदीप कुमार , सोनू कुमार , मुकेश कुमार की स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया ।
मृतक सहित सभी घायल आर्केस्ट्रा में काम करते है। सोमवार के सुबह बसंतपुर थाना क्षेत्र जानकी नगर से एक शादी समारोह में कार्यक्रम खत्म कर वापस अपने निवास स्थान सारण जिला के जनता बाज़ार लौट रहे थे तभी दुर्घटना के शिकार हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
इस संबंध में सहाजीतपुर थाना प्रभारी जीत मोहन कुमार ने बताया की ट्रक और पिकअप में टक्कर हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसमें एक युवक की मौत हुई है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है।
यह भी पढ़े
बलिदान दिवस : चंद्रशेखर आजाद जो सदा आजाद रहे
विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मोहा मन
स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिधवलिया में प्रखंड युवा राजद की हुई बैठक