शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराब धंधेबाजों के साथ सांठगांठ रखना एक दारोगा को मंहगा पड़ गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सकतपुर थाने के दारोगा कृष्णदेव यादव उर्फ केडी यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।
बताया जाता है कि निलंबित दारोगा के कारण कई शराब धंधेबाज बड़े पैमाने पर खराब की खेप मंगाकर बेच रहे थे। जिसके खिलाफ एक शख्स ने एसएसपी से शिकायत की।साथ ही संचार युक्त कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराया। इसे देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पूरे मामले की जांच बेनीपुर एसडपीओ से कराई।
इसमें जो जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया उसमें सभी आरोप सत्य पाए गए।शराब कारोबारियों रुपयों की उगाही शराब कारोबारियों के सांठ-गांठ रखने और इसके माध्यम से रुपये की उगाही करने की बात सामने आई। इस रिपोर्ट के अवलोकन करने के साथ ही एसएसपी ने दारोगा को तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी के इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।सभी इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि जो गलती करेगा उस पर कार्रवाई तय है। ऐसे में कोई क्या मदद कर सकता है। जरूरत है सभी को ईमानदारी से ड्यूटी करनी, अन्यथा कार्रवाई की जद में आने के बाद कोई मददगार नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े
चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी
बेतिया मेंं ट्रैक्टर लूटेरा गिरफ्तार
झारखंड-बिहार के चार साइबर ठग गिरिडीह से गिरफ्तार
चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी
Raghunathpur: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रखंड के बच्चों ने लहराया परचम
ओवरटेक कर रोका फिर ताबड़तोड़ दागी 9 गोलियां
Raghunathpur: गरीब, वंचित और संसाधन विहीन प्रतियोगियों के लिए उम्मीद की किरण
महिलाएं कोहड़ा क्यों नहीं काटतीं ?