सारण्य महोत्सव के होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

सारण्य महोत्सव के होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर बांग्ला में उड़ेला अबीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण्य की सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण बनाएँ रखने व संस्कृति को संरक्षित करने हेतु सारण्य महोत्सव द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन छपरा के सकलधारी प्रसाद आई टीआई मेथवलिया में सारण्य महोत्सव 2024 के बैनर तले होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन, भोजपुरी संस्कार गीत और बटोहिया गीत से हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन सारण्य महोत्सव के संरक्षक डाॅ हरेंद्र सिंह, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव प्रियन्का कुमारी, डाॅ अन्जली सिंह, सोनम मिश्रा, संयुक्त सचिव अमरजीत कुमार सिंह, अमितेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष डाॅ देवेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

गाई के गोबर महादेव संस्कार गीत से प्रारंभ समारोह में भोजपुरी के राष्ट्रीय गीत सुनदर सुभुमी भईया भारत के देशवा हो के साथ हीं कई होली गीतों की प्रस्तुति स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों ने दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रियन्का कुमारी, सोनम मिश्रा, ज्योत्सन पाण्डेय ने होली गीत गाकर सबको झुमने पर मजबूर कर दिया। बाबू कुंवर सिंह तेगबहादुर बंगला में उड़ेला गुलाल, होली खेले रघुवीरा अवध में, रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे सहित दर्जनो होली गीत पर श्रोता झूम उठे। कुमारी अनिशा के बिहार गान पर कत्थक नृत्य ने सभी से वाहवाही लुटी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन सीए अमित कुमार ने किया।
इस अवसर पर सारण्य महोत्सव के संरक्षक रामदयाल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, ज्योतिष पाण्डेय, डाॅ विकास कुमार, गुप्ता, राकेश कुमार मिश्रा, राकेश भुषण पाण्डेय, धर्मेन्द्र रस्तोगी, पुरूषोत्तम कुमार, अनुप कुमार, अंकित कुमार, रवि पाण्डेय, आनंद कुमार, रणजीत सिंह, मुन्ना सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

यह भी पढ़े

Doon prep के 25 बच्चो ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल

10 साल की साली का रेप के बाद मर्डर करने वाले जीजा को फांसी की सजा 

पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय

एल्विश यादव सांप के जहर मामले में मिली बेल

क्या वीर सावरकर को महिमामंडित करती है यह फ़िल्म?

शिवजी के धनुष पर जो प्रत्‍यंचा चढ़ाएंगा वहीं सीता से विवाह करेगा

बिहार के सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, एक मौत, कई मजदूर दबने से घायल, मुआवजे की घोषणा

अरविंद केजरीवाल प्रकरण में क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!