वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
वाणिज्य कर विभाग सारण ने जीएसटी की चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस बल के साथ मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही हाइवे शीतलपुर मशरक एस एच 73 पर छापेमारी अभियान में 3 वाहनों को जप्त कर दिया।
मामले में वाणिज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो की टीम में सहायक आयुक्त विकास कुमार सिंह की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। मामले में उन्होंने बताया कि जीएसटी चोरी को लेकर मशरक में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें एक पिक अप स्टील का चदरा लदा,एक मैजिक पर पैकेजिंग मटेरियल और एक ट्रक पर यूरिया लदा जप्त किया गया।
जांच में खरीद फरोख्त से जुड़े आवश्यक पेपर की जांच पड़ताल की गयी। जिसमें गड़बड़ी भी मिली। इन सब अनियमिताओं को देखते हुए सभी वाहनों को माल समेत सीज कर लिया गया और मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं जांच के बाद ही कारोबारी पर जुर्माना लगाए जाने की बात बताई गयी ।
यह भी पढ़े
टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?
भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव!
भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2023 क्यों महत्वपूर्ण है?
क्लीनटेक को अपनाने से संबद्ध लाभ एवं चुनौतियाँ क्या है?